राजगढ़ में सिरपोई स्कूल की मध्याह्न भोजन योजना में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बच्चों को सप्ताह में केवल मंगलवार को ही भोजन दिया जाता था, जबकि अन्य दिनों में वे घर से टिफिन लाते थे। इस अनियमितता का खुलासा बुधवार को जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ। निरीक्षण के समय सीईओ ने छात्रों को स्कूल परिसर में अपने टिफिन से खाना खाते हुए पाया। पूछताछ करने पर शिक्षकों ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत भोजन उपलब्ध कराने वाला समूह केवल मंगलवार को ही खाना देता है। इस जानकारी के बाद सीईओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो जिम्मेदार व्यक्तियों को निलंबित कर दिया और छह अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। निलंबित किए गए लोगों में जनशिक्षक भूपेन्द्र वर्मा और रामबाबू दांगी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, प्रधान अध्यापक कंवरलाल दांगी, गजेन्द्र शर्मा, बीआरसी रामप्रसाद वर्मा, पीएम पोषण शक्ति निर्माण प्रभारी, बाबा रामदेव स्व-सहायता समूह और एमडीएम प्रभारी जिला पंचायत राजगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा कि शासन की यह योजना बच्चों के पोषण और उनकी स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना की सख्त निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं।


