ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी के बाद गुरुवार को करनाल के द ईडन होटल में रिसेप्शन पार्टी सहित दो ग्रैंड इवेंट का आयोजन हुआ। पहला आयोजन दोपहर को शुरू को हुआ, जिसमें मेहमान के सामने नीरज चोपड़ा काले रंग का कोट-पैंट और उनकी पत्नी हिमानी मोर ने लाल रंग का लांचा पहन कर एक-दूसरे के हाथ में हाथ डालकर एंट्री ली। शाम को नीरज चोपड़ा अपने रिसेप्शन में क्रीम कलर की शेरवानी और हिमानी मोर हरे रंग के लांचा में स्टेज पर नजर आए। इस दौरान नीरज-हिमानी की वेडिंग शूट भी दिखाई गई। स्टेज पर खड़े नीरज-हिमानी एक-दूसरे का हाथ पकड़ एक-दूसरे में खोए नजर आए। दोनों आपस में शादी के पलों के बारे में भी बात करते दिखे। गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की नाइट रिसेप्शन पार्टी में हरियाणा की राजनीति, प्रशासन, हरियाणवी कलाकार और खेल जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी को एक बुके और भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद दिया। रिसेप्शन में मुंबई से खास तौर पर पहुंचे इंडिया गॉट टैलेंट के प्रतिभागी रहे RC पुरोहित ने नीरज और हिमानी का एक खास पोर्ट्रेट भी तैयार किया, जिस पर ‘लव इज इन एयर’ लिखा हुआ था। इन्हीं शब्दों के साथ नीरज और हिमानी की तस्वीर उकेरी गई। जैसे ही यह पोर्ट्रेट मंच पर दिखाया गया, पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। रिसेप्शन में भाग लेने पहुंचे मेहमान नीरज और हिमानी को ऑटोग्राफ भी लेते दिखे। इस दौरान मेहमानों में नए दंपती के साथ फोटो खिंचवाने की भी होड़ रही। खास बात ये रही कि दोनों ने किसी को निराश नहीं किया। इसी दौरान एक बच्चे ने घुटनों के बल बैठकर नीरज चोपड़ा को गुलाब का फूल दिया, जिसे देखकर माहौल भावुक और यादगार बन गया। रिसेप्शन के वक्त नीरज-हिमानी के एंट्री के 2 PHOTOS सेलिब्रेटी कलाकार ने तैयार किया खास पोर्ट्रेट, 3 PHOTOS एंकर ने पूछे सवाल, नीरज ने मुस्कुराकर दिए जवाब, हिमानी कम ही बोलीं रिसेप्शन में लगा हरियाणा की दिग्गज हस्तियों को जमावड़ा, देखिए PHOTOS
रिसेप्शन पार्टी में हरियाणा की राजनीति, प्रशासन, हरियाणवी कलाकार और खेल जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, कांग्रेस से रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पुंडरी के विधायक सतपाल जांबा, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट वेदपाल, पुंडरी से पूर्व विधायक तेजवीर सिंह, पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के करनाल प्रतिनिधि कविंद्र राणा, पानीपत प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा और हरियाणा चुनाव आयुक्त देवेंद्र कल्याण विशेष रूप से बधाई देने पहुंचे। इसके अलावा 27 दिसंबर को दिल्ली के लीला होटल में एक और रिसेप्शन पार्टी रखी गई है, जो खासतौर पर वीआईपी और अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए होगी। इन तीनों रिसेप्शन पार्टियों में नीरज और हिमानी के दोनों परिवार शामिल रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नीरज खुद संभाल रहे हैं। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई बड़े नेता और नामचीन हस्तियों को भी आमंत्रण दिया गया है। ——————– ये खबर भी पढ़ें नीरज चोपड़ा के ग्रैंड रिसेप्शन का VIDEO:पत्नी हिमानी का हाथ थामकर करनाल के होटल पहुंचे; गेस्ट-रिश्तेदारों में मची PHOTO खिंचवाने की होड़ ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की शादी के बाद आज गुरुवार को रिसेप्शन रखा गया है। कार्यक्रम करनाल शहर के द ईडन जन्नत हॉल में आयोजित है। दोपहर तक मेहमान होटल पहुंच गए। इसके बाद नीरज और उनकी पत्नी हिमानी ने हाथ में हाथ डालकर एंट्री ली। (पूरी खबर पढ़ें )
नीरज चोपड़ा-हिमानी की ग्रैंड रिसेप्शन के 15 PHOTOS:हरियाणा CM सहित कई दिग्गज हस्तियां पहुंचीं, एंकर ने पूछे खट्टे-मीठे सवाल; कलाकार पुरोहित ने बनाया खास पोर्ट्रेट


