नीमच पुलिस का ‘अभियान हर्ष’:5 राज्यों से 26 लाख के 160 मोबाइल बरामद, 71 लाख के 360 लौटाए

नीमच पुलिस का ‘अभियान हर्ष’:5 राज्यों से 26 लाख के 160 मोबाइल बरामद, 71 लाख के 360 लौटाए

नीमच पुलिस की साइबर सेल टीम ने ‘अभियान हर्ष’ के तहत सफलता हासिल की है। पुलिस ने कई राज्यों से 160 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 26 लाख 21 हजार 500 रुपए है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एसपी अंकित जायसवाल ने ये मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे। इस वर्ष 1 जनवरी 2025 से अब तक नीमच पुलिस कुल 71 लाख रुपए मूल्य के 360 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। बरामद किए गए 160 मोबाइलों में मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से मिले फोन शामिल हैं। इन मोबाइलों की कीमत 8 हजार रुपए से लेकर 65 हजार रुपए तक है। साइबर सेल की टीम ने महीनों तक इन मोबाइलों को निरंतर सर्विलांस पर रखा। लोकेशन मिलने पर संबंधित राज्यों की पुलिस के सहयोग से इन्हें नीमच वापस लाया गया। नागरिकों ने अपने खोए हुए फोन और उसमें मौजूद महत्वपूर्ण डेटा वापस मिलने पर नीमच पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस पूरी प्रक्रिया में केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित सीईआईआर पोर्टल की भूमिका महत्वपूर्ण रही। नागरिकों द्वारा पोर्टल और थानों में दर्ज शिकायतों पर पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई की। तुरंत करे थाने को सूचित एसपी अंकित जायसवाल ने इस उपलब्धि के लिए साइबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे और उनकी टीम की सराहना की। मोबाइल गुम होने की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने या सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि डिवाइस को समय रहते ब्लॉक और ट्रेस किया जा सके।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *