दुर्ग| छत्तीसगढ़ में पहली बार 113 उपवास की तप करने वाली महिला साधक किरण देवी संचेती के इस उग्र तपस्या के अनुमोदनार्थ श्री जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में श्रमण संघ दुर्ग के आहवान पर 7 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक तपस्या की अनुमोदना के लिए सामूहिक सामायिक की साधना की रखी जा रही है। नवकार महामंत्र के जप अनुष्ठान किए जाएंगे।


