आयकर विभाग ने जयपुर सहित तीन शहरों में बुधवार सुबह छापेमारी की। स्टील कारोबार से जुड़ी कंपनियों पर आईटी रेड की कार्रवाई की गई। तीनों शहरों में 35 ठिकानों पर टैक्स चोरी का लेकर सर्च किया जा रहा है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, स्टील कारोबारी से जुड़ी कंपनियों के बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी को लेकर सूचनाएं मिल रही थी। आयकर विभाग की अन्वेषण टीम ने जयपुर, सीकर और भीलवाड़ा में स्टील कारोबारियों से जुड़ी कंपनियों के ऑफिस-निवास पर बुधवार सुबह छापेमारी की। स्टील कारोबारियों सहित उनसे जुड़े लोगों पर भी आयकर रेड की गई है। जयपुर में 15 जगह सहित सीकर और भीलवाड़ा में कुल 35 जगहों पर एक साथ आईटी रेड की कार्रवाई की। टैक्स चोरी और कैश लेन-देन को लेकर आयकर विभाग की टीमों ने सर्च किया। तीनों शहर में छापेमारी में आयकर विभाग की करीब 50 टीम लगी हुई है। छापेमारी में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी उजागर होने की उम्मीद जताई है।


