लखनऊ में राष्ट्रीय स्कूल चैंपियनशिप:तमिलनाडु,असम ने जीता गोल्ड, कर्नाटक,उत्तराखंड ने सिल्वर और दिल्ली, केरल के प्लेयर्स ने जीता ब्रांज

लखनऊ में राष्ट्रीय स्कूल चैंपियनशिप:तमिलनाडु,असम ने जीता गोल्ड, कर्नाटक,उत्तराखंड ने सिल्वर और दिल्ली, केरल के प्लेयर्स ने जीता ब्रांज

माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से अंडर-17 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की 69 वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स के मुकाबले लखनऊ में खेले जा रहे हैं। शनिवार को कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृषि उत्पादन आयुक्त और अध्यक्ष एसजीएफआई दीपक कुमार ध्वजा रोहण कर किया। टीमों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा और खेल सचिव सुहास एलवाई, टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह मौजूद रहे। मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ. दिनेश कुमार के अनुसार रविवार को कई पहले दिन बालक-बालिकाओं के 3000 मीटर, 100 मीटर, 800 मीटर दौड़ के साथ शॉटपुट के प्रथम चरण और क्वालिफिकेशन राउंड आयोजित किया गया। आज पहले दिन तमिलनाडु, असम के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, कर्नाटक, उत्तराखंड के रजत और दिल्ली, केरल के खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता। पूर्व खेल निदेशक विजय सिंह चौहान ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक पहना का सम्मानित इस वर्ग में इन लोगों ने दर्ज की जीत बालक वर्ग
5000 मी. पैदल चाल
प्रथम – फिरदौस आलम (असम)- 20:51मिनट
द्वितीय – तनिष्क (उत्तराखंड)- 21:05 मिनट
तृतीय – आदित्य, (दिल्ली)- 21:10 मिनट
बालिका वर्ग
ऊंची कूद
प्रथम – धन्या (तमिलनाडु)- 1.67 मीटर
द्वितीय – जीएम कीर्ति (कर्नाटक)- 1.63 मीटर
तृतीय – अश्मिका सीपी (केरल)- 1.61 मीटर
रंगा रंग कार्यक्रम की दी गई प्रस्तुति
इससे पहले खेल सद्भावना बनाए रखने को प्रतीक मशाल को मुख्य अतिथि के साथ ही राष्ट्रीय पदक विजेता खुशी कुमारी, ऋषभ तोमर एवं काजल ने प्रज्वलित किया। इसके बाद स्पोर्ट्स कॉलेज के राष्ट्रीय पदक विजेता अतुल यादव ने खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई। इसके बाद बाल निकुंज इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ”विकसित भारत स्वर्णिम भारत”, श्री राम एकेडमी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने”खेल थीम” एवं पायनियर मोंटेसरी इंटर स्कूल ने ”मोटिवेशनल थीम” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को लखनऊ और आसपास के पर्यटन स्थलों के भ्रमण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि विभिन्न प्रांतो से आए हुए सभी प्रतिभागी लखनऊ की खूबसूरती का लुत्फ उठाएं और खेल भावना को बनाएं रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उद्घाटन समारोह में शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद भगवती सिंह, निदेशक, संयुक्त निदेशक, समग्र शिक्षा राजकुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार और स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रचार्य अतुल सिन्हा मौजूद रहे। आज ये मुकाबले खेले गए
क्वालिफेकेशन राउंड डिस्कस थ्रो, त्रिकूद, 110 मीटर बाधा दौड़, 1500 मीटर दौड़, भाला फेंक एवं 100 मीटर दौड़ (बालक एवं बालिका)
फाइनल बालक वर्ग में पोल वॉल्ट, शॉट पुट, 100 मीटर दौड़
फाइनल बालिका वर्ग में शॉट पुट, पोल वॉल्ट, 100 मीटर दौड़ और 3000 मीटर पैदल चाल

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *