जांजगीर-चांपा में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में 13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह वर्ष 2025 की अंतिम लोक अदालत थी, जिसका आयोजन जिला न्यायालय, समस्त तालुका एवं राजस्व न्यायालयों में हुआ। जिला एवं सत्र न्यायालय जांजगीर में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष शक्ति सिंह राजपूत ने दीप प्रज्वलन कर नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन किया। उन्होंने लोक अदालत के महत्व पर जोर देते हुए अधिक से अधिक मामलों के निपटारे का आह्वान किया। 41,379 मामलों में 26,865 का निपटारा इस लोक अदालत में जिले की 40 खंडपीठों में कुल 41,379 प्रकरणों में से 26,865 मामलों का निराकरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के सहयोग से हितग्राहियों को एक ही मंच पर न्याय मिला। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और श्रवण यंत्र वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग ने गोद भराई, पोषण आहार और आंगनबाड़ी बच्चों के खिलौनों की प्रदर्शनी लगाई। बच्चों को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया। नेशनल लोक अदालत के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता स्टॉल भी लगाए गए। इनके माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।


