रामपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान: मिलक ब्लॉक का रहा दबदबा:100 छात्रों ने किया प्रतिभाग, मनप्रीत ने जीता मॉडल प्रतियोगिता

रामपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान: मिलक ब्लॉक का रहा दबदबा:100 छात्रों ने किया प्रतिभाग, मनप्रीत ने जीता मॉडल प्रतियोगिता

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम 2025-26 का जनपद स्तरीय आयोजन मॉडल मोंटेसरी स्कूल जिला परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के सभी ब्लॉकों से चयनित 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मिलक ब्लॉक का वर्चस्व रहा, जिसने मॉडल और क्विज दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मॉडल प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मकता और मौलिकता को बढ़ावा देना था। इस स्पर्धा में उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहा (कम्पोजिट) के कक्षा 8 के छात्र मनप्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में भी मिलक ब्लॉक ने प्रथम स्थान हासिल किया। शाहबाद ब्लॉक के हिमांशी, अलीशा, प्रिंसि, रिंकू और प्रिया ने एक रोमांचक टाई-ब्रेकर में जीत दर्ज की। मॉडल प्रतियोगिता में मिलक के लोहा विद्यालय के मनप्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय जूठियां को मिला, जबकि तृतीय और चतुर्थ स्थान नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कमरलका ने हासिल किया। पांचवां स्थान शाहबाद के सत्येंद्र को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा थे। निर्णायक मंडल में डायट प्रवक्ता श्याम रस्तोगी और राजकीय इंटर कॉलेज पहाड़ी की विज्ञान प्रवक्ता बेबी अल्फा शामिल थीं। प्राचार्य डायट और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्विज की विजेता टीम को विज्ञान किट प्रदान की, जबकि मॉडल प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को एक-एक टैबलेट दिया गया। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को एक बैग, ज्योमेट्री बॉक्स और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नोडल बीईओ बबीता सिंह, बीईओ अशोक कुमार, बीईओ स्वदीप कन्नौजिया, एसआरजी प्रदीप भटनागर, डॉ. सरफराज अहमद, सत्येंद्र पांडेय और प्रभाकर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *