नर्मदापुरम जिले में चक्काजाम कर स्टेट और नेशनल हाईवे रोकने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी और उन्हें बाउंडओवर भी किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा थोटा ने सभी थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि चक्काजाम करने वालों के साथ किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए और उनके खिलाफ सीधे कार्रवाई की जाए। चक्काजाम विरोध का सही तरीका नहीं
एसपी थोटा ने कहा कि चक्काजाम विरोध का सही तरीका नहीं है। इससे बच्चों, बुजुर्गों और आम लोगों को भारी परेशानी होती है। जाम में सरकारी और निजी कर्मचारियों, शिक्षक, छात्र और मरीज फंस जाते हैं। समय पर अपने काम पर नहीं पहुंच पाने से लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जिले में पदभार संभालने के बाद उन्होंने देखा है कि छोटी-छोटी बातों पर लोग चक्काजाम करने लगते हैं। चक्काजाम में शामिल लोगों पर केस दर्ज होगा
उन्होंने बताया कि हाल ही में माखननगर और तवा पुल के पास चक्काजाम की घटनाएं हुई हैं। माखननगर में हुए चक्काजाम के मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। वहीं तवा पुल के पास हुए चक्काजाम में शामिल लोगों की पहचान वीडियो और फोटो के आधार पर की जा रही है और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा। एसपी ने कहा कि नर्मदापुरम जिले से स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे दोनों गुजरते हैं। ऐसे में चक्काजाम से पूरे जिले में यातायात प्रभावित होता है। इसे देखते हुए सभी थाना प्रभारी और एसडीओपी को विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। हर चक्काजाम की वीडियोग्राफी होगी
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच वर्षों में चक्काजाम की घटनाओं में शामिल रहे नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बाउंडओवर कराया जाएगा। आगे से हर चक्काजाम की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी, ताकि शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। चक्काजाम की हर घटना के दौरान मौके पर पर्याप्त पुलिस बल और बलवा नियंत्रण का इंतजाम रहेगा।


