सतना जिले के कैमा गांव में एक नवनिर्मित मकान में काम करते समय ऊंचाई से गिरने के कारण एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मृतक की पहचान अमित पुत्र लक्ष्मी शुक्ला (45 वर्ष) निवासी पनगरा, थाना सिंहपुर के रूप में हुई है। अमित ठेकेदार शिव विलास कुशवाहा निवासी चंदई-जैतवारा के साथ लालू जायसवाल के मकान पर पुट्टी का काम कर रहे थे। बताया गया है कि अमित लगभग 11 फीट की ऊंचाई से गिर गए, जिससे उनकी जान चली गई। अस्पताल में परिजनों का विरोध घटना के सामने आते ही मंगलवार को मृतक के परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने आर्थिक सहायता और हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने शुरुआत में पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी रुकवा दी थी। बाद में पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाया, जिसके बाद शव परीक्षण कराया जा सका। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद ठेकेदार शिव विलास कुशवाहा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(1) के तहत गैर इरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।


