संभल पुलिस ने मंदिर से घंटा और सीसीटीवी डीवीआर चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। यह घटना लगभग 15 दिन पहले संभल जिले के चंदौसी तहसील के बनियाठेर थाना क्षेत्र के कस्बा नरौली में हुई थी। मंगलवार को थाना पुलिस ने नरौली निवासी नफीस पुत्र रफीक को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, 22 अक्टूबर को कस्बा नरौली के मोहल्ला तेरी वाला कुआं निवासी ओम गुप्ता पुत्र रामशरण गुप्ता ने मंदिर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। सीसीटीवी डीवीआर चोरी होने के कारण पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में समय लगा। अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोर की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पीली धातु का घंटा और अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया है। नफीस के खिलाफ BNSS की धारा 305 और 331(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


