सहारनपुर नगर निगम ने गुरुवार शाम को मोरगंज और हलवाई हट्टा बाजार में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर निगम की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक का सामान जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान बाजार में हड़कंप मच गया और कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से चले गए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह के नेतृत्व में पॉलीथिनरोधी दस्ते ने यह कार्रवाई की। जांच के दौरान 7 कार्टून प्रतिबंधित प्लास्टिक गिलास और लगभग 27 किलोग्राम पॉलीथिन बरामद की गई। निगम ने जब्त सामान को अपने कब्जे में ले लिया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच.बी. गुरुंग ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से मौके पर ही कुल 18 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। अभियान में सफाई निरीक्षक मनोज, आशीष, सोमकुमार और राजबीर सहित प्रवर्तन दल के कैप्टन नरेश, सूबेदार प्यार सिंह, हेमराज, जगपाल, शिवकुमार, विक्रम, रणदीप, पवन और नवाबुद्दीन आदि मौजूद रहे। टीम ने कई दुकानदारों को भविष्य में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करने की सख्त चेतावनी भी दी। डॉ. प्रवीण शाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथिन पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य दोनों के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने बताया कि इससे वायु प्रदूषण बढ़ता है और भूमिगत जल स्रोत भी दूषित होते हैं। उन्होंने दुकानदारों से कपड़े या कागज के थैलों का उपयोग करने और सिंगल यूज प्लास्टिक से पूरी तरह दूरी बनाने की अपील की। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। यदि कोई दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग या बिक्री करता पाया गया, तो उस पर भारी जुर्माना लगाने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।


