आदिवासी नृत्य के साथ सांसद खेल महोत्सव का समापन:खरगोन में 300 खिलाड़ी सम्मानित, पीएम मोदी के संबोधन ने बढ़ाया उत्साह

आदिवासी नृत्य के साथ सांसद खेल महोत्सव का समापन:खरगोन में 300 खिलाड़ी सम्मानित, पीएम मोदी के संबोधन ने बढ़ाया उत्साह

खरगोन के स्टेडियम मैदान पर गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव का समापन आदिवासी लोकगीत नृत्य के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदा ब्राह्मणे और कलेक्टर भव्या मित्तल बतौर अतिथि उपस्थित थे। लगभग एक महीने तक चले इस खेल महोत्सव में जिले की आठ तहसीलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, रस्साकशी और एथलेटिक्स सहित विभिन्न पारंपरिक खेलों में खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन दिखाया। कुल 1500 छात्र इस स्पर्धा में शामिल हुए थे। गांव, नगर, तहसील और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 300 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। उन्हें उनके बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। समापन पर पीएम का संबोधन सुना
समापन समारोह से पहले, अतिथियों और युवा खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में युवा खिलाड़ियों को पारंपरिक खेलों के प्रति प्रेरित किया और उनसे सवाल-जवाब भी किए। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने इस अवसर पर कहा कि देश में निमाड़ी आदिवासी संस्कृति की एक अमिट छाप है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि “हमु काका बाबा ना पोरिया…” जैसे गीतों पर दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में भी लोग सूट-टाई पहनकर नृत्य कर रहे हैं। कलेक्टर भव्या मित्तल ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम में सुविधाएं जुटाने की बात कही। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में बिजली की व्यवस्था की जा चुकी है और अन्य सुविधाओं पर भी काम किया जा रहा है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *