सासंद नवीन जिंदल की पोलो टीम 3 गोल से विनर:कुरुक्षेत्र में खुद कप्तानी की, सर्वाधिक पॉइंट बनाए; हर राउंड में बदला घोड़ा

सासंद नवीन जिंदल की पोलो टीम 3 गोल से विनर:कुरुक्षेत्र में खुद कप्तानी की, सर्वाधिक पॉइंट बनाए; हर राउंड में बदला घोड़ा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को पोलो गेम का आयोजन हुआ। इसमें कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने खुद अपनी टीम की कप्तानी की। मैच के दौरान उन्होंने टीम की ओर से सर्वाधिक 5 गोल कर टीम को विजेता बनाया। सांवला गांव के मैदान में पर कुरुक्षेत्र और कैथल टीम के बीच मैच हुआ। इसमें कुरुक्षेत्र की टीम ने शुरुआत से ही बढ़त बनाकर रखी। टीम ने पहले 2 राउंड में स्कोर 4-2 गोल रखा। आखिर में कुरुक्षेत्र की टीम ने 7-4 के अंतर से मैच जीत लिया। वहीं इस इवेंट में 10 साल के प्लेयर वीर सिंह शेरगिल ने भी हिस्सा लिया। वे 5वीं क्लास में पढ़ते हैं। अब देखिए मैच से जुड़े PHOTOS… अब सिलसिलेवार जानिए पूरा स्पोर्ट्स इवेंट… सांवला में बनाया मैदान
पोलो के मैच के लिए जीटी रोड से मिले गांव सांवला में स्टेडियम बनाया गया है। दावा किया गया कि हरियाणा में पहली बार पोलो मैच खेला जा रहा है। मैच में कई नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। इस मैदान को सांसद नवीन जिंदल अपने फॉर्म हाउस में तैयार करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *