अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा आज से अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सांसद आज शाम अमेठी पहुंचेंगे। शाम को गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय गेस्ट हाउस में वह वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह सांसद गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में जनता दर्शन करेंगे। इस दौरान वह लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। जनता दर्शन के बाद, सांसद एसआईआर (SIR) टीम के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे। देर शाम को सांसद रायबरेली के भुये मऊ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे। सांसद किशोरी लाल शर्मा करीब दो महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।सांसद रायबरेली में भी कई कार्यक्रमो में शामिल होंगे।24 दिसम्बर की देर शाम वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


