सांसद अरुण सागर बोले- सरकार खेल प्रतिभाओं को देगी बढ़ावा:शाहजहांपुर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय खेल प्रतियोगिता में की घोषणा

सांसद अरुण सागर बोले- सरकार खेल प्रतिभाओं को देगी बढ़ावा:शाहजहांपुर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय खेल प्रतियोगिता में की घोषणा

शाहजहांपुर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर रेती रोड स्थित डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिला स्तरीय हॉकी जूनियर बालिका वर्ग और एथलेटिक्स जूनियर बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा सांसद अरुण सागर ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें संबोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। सांसद अरुण सागर ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने खेल प्रतियोगिताओं को काफी महत्व दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए ‘खेलो इंडिया’ महोत्सव शुरू किया था। इसके तहत कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। सांसद ने जोर देकर कहा कि जो खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, सरकार उनका पूरा साथ देगी। सरकार उन्हें जिला स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक खेलने के लिए प्रोत्साहित करेगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को एक अच्छा मंच मिल सके। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी बहुत महत्वपूर्ण बताया, क्योंकि खेल प्रतियोगिताओं से शरीर सक्रिय रहता है। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक अजय पाल वर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेंद्र बम्निया, भाजपा महानगर मंत्री अभिषेक यादव, रमेश पाल और समाजसेवी कुमार सागर सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *