मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत देश के 22 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट है। मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान में सुबह के वक्त विजिविलिटी 10 से 50 मीटर के बीच रह सकती है। कई इलाकों में 10 मीटर से भी कम रहने का अनुमान है। इधर, पहाड़ी राज्यों में तेज बर्फबारी शुरू हो गई है। 21 दिसंबर से जम्मू-कश्मीर में तेज सर्दी के 40 दिन का दौर चिल्लई कलां शुरू हुआ है। पहले दिन राज्य के ऊंचाई वाले जिलों में जमकर बर्फबारी हुई। गुलमर्ग में 1 फीट तक बर्फबारी हुई। कश्मीर को जोड़ने वाले दो रास्ते मुगल रोड और सिंथन टॉप रोड बर्फबारी के कारण बंद किए गए। पीर की गली इलाके में बर्फबारी के कारण फंसे 3 चाय बेचने वालों को पुलिस और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने रेस्क्यू किया। श्रीनगर में खराब मौसम के कारण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 फ्लाइट रद्द की गईं। हिमाचल में इस साल का दिसंबर सबसे सूखा रहा, क्योंकि बारिश नहीं हुई। लगातार सूखे मौसम और मिनिमम टेम्परेचर बढ़ने से गेहूं, जौ, सरसों, मटर और चना की फसलों की बुआई में देरी हो रही है। लाहौल-स्पीति जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। यहां के कुकुमसेरी में तापमान -2.4°C रिकॉर्ड हुआ। पहाड़ी राज्यों से बर्फबारी और दूसरी तस्वीरें… राज्यों के अगले तीन दिन के मौसम का हाल… 23 दिसंबर: घना कोहरा और शीतलहर का असर 24 दिसंबर: 4 राज्यों में कोहरा, 2 राज्यों में तेज सर्दी 25 दिसंबर: कोहरा और ठंड का जारी प्रभाव
MP-यूपी, हरियाणा में घने कोहरे का अलर्ट:पहाड़ी राज्यों में तेज बर्फबारी, कश्मीर जाने के 2 रास्ते ब्लॉक; हिमाचल में तापमान -2.4°C रिकॉर्ड


