MP दिनभर में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास… 1. खंडवा में ब्लैकमेल कर दुष्कर्म और धर्मांतरण का दबाव, बस एजेंट गिरफ्तार खंडवा में 30 वर्षीय दलित महिला ने बस एजेंट सलमान पर नाम बदलकर दोस्ती करने, अश्लील फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने और कई बार दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपी द्वारा जीजा से दुष्कर्म कराने, धर्म परिवर्तन का दबाव डालने और नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर 2. महिदपुर छात्रावास गैस कांड: 5 छात्राएं उज्जैन रेफर, 2 ICU में भर्ती
महिदपुर के कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में धुएं व गैस के संपर्क से बीमार हुई 15 छात्राओं में से 5 की हालत बिगड़ने पर उन्हें उज्जैन के चरक अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें हेमलता डाबिया और शीला प्रजापत को ICU में रखा गया है। रविवार रात बाहर मैदान से आए धुएं से छात्राओं को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई थी। पढ़ें पूरी खबर 3. इंदौर में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प; वाटर कैनन से खदेड़ा गया
इंदौर में बढ़ते अपराध, नशाखोरी और भ्रष्टाचार के विरोध में युवक कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश पर पुलिस से झड़प हो गई, जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। कार्यकर्ताओं ने साथ ही एसआईआर में 5.68 लाख गायब मतदाताओं को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया। पढ़ें पूरी खबर 4. नीमच में रेलवे मशीनें टकराईं, 4 कर्मचारी घायल; सैकड़ों लीटर डीजल बहा
नीमच के हिंगोरिया फाटक पर मेंटेनेंस कार्य के दौरान दो रेलवे मशीनों की टक्कर में चार कर्मचारी घायल हो गए। हादसे में एक मशीन का डीजल टैंक फूट गया, जिससे सैकड़ों लीटर डीजल ट्रैक पर बह गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, रेलवे टीम नियमित मेंटेनेंस का कार्य कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर 5. इंदौर में 10 साल की सबसे सर्द रात: पारा 5.7 डिग्री, पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा मध्यप्रदेश में बर्फीली हवाओं से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इंदौर में रात का तापमान 5.7 डिग्री दर्ज हुआ, जो बीते 10 साल का सबसे कम है। पचमढ़ी 5.2 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। भोपाल में लगातार तीसरे दिन शीतलहर चली और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड वेव और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर 6. खाद संकट पर किसानों का आक्रोश, छतरपुर में चक्काजाम, मंत्री भी फंसे
छतरपुर में खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने सोमवार को चार स्थानों पर चक्काजाम किया। बमीठा थाना क्षेत्र में हजारों किसानों ने एनएच-39 और हरपालपुर में एनएच-76 पर जाम लगाया। किसान रातभर कतार में लगे रहे, लेकिन खाद नहीं मिली। खजुराहो में चल रही मंत्रियों की समीक्षा बैठक के कारण उनकी आवाजाही भी प्रभावित हुई। पढ़ें पूरी खबर 7. पेंच में एक साथ दिखे 6 बाघ: जुगनी बाघिन पांच शावकों के साथ सड़क पार करते दिखी
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को जुगनी बाघिन अपने पांच शावकों के साथ दिखाई दी। सड़क पार करते इस दुर्लभ नजारे को देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए और उन्होंने वीडियो-फोटो बनाए। जुगनी पेंच की तीसरी बाघिन है, जिसने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया है। शावकों की उम्र ढाई से तीन महीने बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर पॉजिटिव खबर
8. बालाघाट अब नक्सल मुक्त: 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर हथियार सौंपे
बालाघाट जिले में 12 माओवादी कैडर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया और दो AK-47 समेत कुल 12 हथियार सौंपे। जिले को अब आधिकारिक रूप से नक्सल मुक्त घोषित कर दिया है। एमएमसी जोन प्रभारी रामधेर मज्जी भी सरेंडर करने वालों में शामिल रहे। जिले में अब एक नक्सली सक्रिय है। सरेंडर करने वालों को राज्य की पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक मदद और कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। खबर जरा हटके
9. मांडू राम मंदिर गुरुकुल में इलेक्ट्रॉनिक रामायण से बच्चों को पाठ सिखाया जाएगा
मांडू के चतुर्भुज श्री राम मंदिर गुरुकुल में दिल्ली से लाई गई इलेक्ट्रॉनिक रामचरितमानस से बच्चों को पढ़ाई और सुनाई दोनों सीखने का अवसर मिलेगा। पेज पर वजन रखने मात्र से श्लोक सुनाई देते हैं। आचार्य पंडित शुभम त्रिवेदी सुबह-शाम पाठ कराएंगे। इसका उद्देश्य बच्चों में नैतिक शिक्षा, जीवन मूल्य, अनुशासन और भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रति रुचि बढ़ाना है। पढ़ें पूरी खबर कल का बिग इवेंट
10. छतरपुर के राजनगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे CM
सीएम डॉ. यादव मंगलवार को छतरपुर जिले के राजनगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में सीएम प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में दिसंबर महीने की 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे।


