‘बिहार में बदलाव की बयार तेजस्वी की बनेगी सरकार’:कल्याणपुर, वारिस नगर में दीपांकर भट्टाचार्य ने की जनसभा; योगेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव भी साथ रहे

‘बिहार में बदलाव की बयार तेजस्वी की बनेगी सरकार’:कल्याणपुर, वारिस नगर में दीपांकर भट्टाचार्य ने की जनसभा; योगेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव भी साथ रहे

समस्तीपुर में भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव और डॉ. लक्ष्मण यादव ने शनिवार को जनसभा को संबोधित किया। तीनों नेताओं ने वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में धुंआधार चुनावी सभा कर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी फूलबाबू सिंह को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। दीपंकर भट्टाचार्य ने मथुरापुर रामनगर सारी नागरबस्ती सतमलपुर जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) प्रत्याशी फूलबाबू सिंह के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार बदलाव चाह रहा है और उसे रोकने के लिए भाजपा बुलडोजर लेकर आ रही है। बिहार विधानसभा चुनाव की यह लड़ाई बदलाव और बुलडोजर के बीच है। उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन का घोषणापत्र जनता की आकांक्षाओं का दस्तावेज है। पिछले सालभर तक हमनें पुरे बिहार में लोगों के बीच जाकर उनके मुद्दों व सवालों पर बात की और ‘हक दो, वादा निभाओ’ अभियान चलाया। लोगों ने कहा कि बिहार को बदलने के लिए सरकार को बदलना होगा। इसलिए इस बार ‘ रोको पलायन, कर्ज की मार – बदलो सरकार बदलो बिहार’ का नारा जन-जन का नारा बन गया है। दीपांकर बोले- बिहार, महाराष्ट्र नहीं, झारखंड की राह पर चलेगा दीपांकर ने कहा कि बिहार के बदलाव की लहर को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने एसआईआर की साजिश रची तो ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ नारा बना. हमें जन-जन के बीच जाकर एक-एक वोट को बदलाव के पक्ष में डालना है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे जितना भी नफरत फैलाने की कोशिश करे बिहार, महाराष्ट्र नहीं, झारखंड की राह पर चलेगा। बिहार की हर सीट पर इंडिया की जीत होगी, तेजस्वी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग के एसआईआर के खिलाफ कई जीतें हासिल की, एक पहले से भी बड़ा आठ पार्टियों का गठबंधन बनाया और अपना संकल्प पत्र जारी किया। हमारे संकल्प में भूमिहीनों के लोए जमीन, महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह की सहायता और महिलाओं को माइक्रो फाइनेंस कर्ज के उत्पीड़न से मुक्त कराने का भी प्रण शामिल है। अडाणी को जमीन देने के लिए है, गरीबों के लिए नहीं दीपांकर ने कहा कि नीतीश कुमार के पास अडाणी को 1 रुपए में 1050 एकड़ जमीन देने के लिए है, लेकिन गरीबों को घर बनाने के लिए देने को नहीं। डालमियानगर उद्योग समूह और अशोक पेपर मिल बंद है लेकिन हवाई जहाज बनाने का कारखाना लगाने की हवा-हवाई घोषणा की जा रही है। भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश-भाजपा की सरकार झूठ, लूट और फुट की सरकार है। उनके 20 वर्षों का सुशासन में लोग पलायन को मजबूर हैं, पुल गिर रहे हैं और लोगों के बीच नफरत फैलाई जा रही है। महिलाओं को 10 हजार रुपए देकर वोट के लिए घूसखोरी और एसआईआर के बहाने वोट की डकैती की जा रही है। डॉ. लक्ष्मण यादव ने कहा कि आज देश का संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण खतरे में है। शिक्षा व्यवस्था चौपट है। सरकारी नौकरियां खत्म की जा रही हैं. इन सबको बचाना है तो इंडिया को जिताना होगा। समस्तीपुर में भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव और डॉ. लक्ष्मण यादव ने शनिवार को जनसभा को संबोधित किया। तीनों नेताओं ने वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में धुंआधार चुनावी सभा कर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी फूलबाबू सिंह को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। दीपंकर भट्टाचार्य ने मथुरापुर रामनगर सारी नागरबस्ती सतमलपुर जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) प्रत्याशी फूलबाबू सिंह के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार बदलाव चाह रहा है और उसे रोकने के लिए भाजपा बुलडोजर लेकर आ रही है। बिहार विधानसभा चुनाव की यह लड़ाई बदलाव और बुलडोजर के बीच है। उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन का घोषणापत्र जनता की आकांक्षाओं का दस्तावेज है। पिछले सालभर तक हमनें पुरे बिहार में लोगों के बीच जाकर उनके मुद्दों व सवालों पर बात की और ‘हक दो, वादा निभाओ’ अभियान चलाया। लोगों ने कहा कि बिहार को बदलने के लिए सरकार को बदलना होगा। इसलिए इस बार ‘ रोको पलायन, कर्ज की मार – बदलो सरकार बदलो बिहार’ का नारा जन-जन का नारा बन गया है। दीपांकर बोले- बिहार, महाराष्ट्र नहीं, झारखंड की राह पर चलेगा दीपांकर ने कहा कि बिहार के बदलाव की लहर को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने एसआईआर की साजिश रची तो ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ नारा बना. हमें जन-जन के बीच जाकर एक-एक वोट को बदलाव के पक्ष में डालना है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे जितना भी नफरत फैलाने की कोशिश करे बिहार, महाराष्ट्र नहीं, झारखंड की राह पर चलेगा। बिहार की हर सीट पर इंडिया की जीत होगी, तेजस्वी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग के एसआईआर के खिलाफ कई जीतें हासिल की, एक पहले से भी बड़ा आठ पार्टियों का गठबंधन बनाया और अपना संकल्प पत्र जारी किया। हमारे संकल्प में भूमिहीनों के लोए जमीन, महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह की सहायता और महिलाओं को माइक्रो फाइनेंस कर्ज के उत्पीड़न से मुक्त कराने का भी प्रण शामिल है। अडाणी को जमीन देने के लिए है, गरीबों के लिए नहीं दीपांकर ने कहा कि नीतीश कुमार के पास अडाणी को 1 रुपए में 1050 एकड़ जमीन देने के लिए है, लेकिन गरीबों को घर बनाने के लिए देने को नहीं। डालमियानगर उद्योग समूह और अशोक पेपर मिल बंद है लेकिन हवाई जहाज बनाने का कारखाना लगाने की हवा-हवाई घोषणा की जा रही है। भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश-भाजपा की सरकार झूठ, लूट और फुट की सरकार है। उनके 20 वर्षों का सुशासन में लोग पलायन को मजबूर हैं, पुल गिर रहे हैं और लोगों के बीच नफरत फैलाई जा रही है। महिलाओं को 10 हजार रुपए देकर वोट के लिए घूसखोरी और एसआईआर के बहाने वोट की डकैती की जा रही है। डॉ. लक्ष्मण यादव ने कहा कि आज देश का संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण खतरे में है। शिक्षा व्यवस्था चौपट है। सरकारी नौकरियां खत्म की जा रही हैं. इन सबको बचाना है तो इंडिया को जिताना होगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *