मोदी बोले- लालू यादव ने विकास की जगह जंगलराज चुना:बिहार के रिजल्ट ने सबक दिया, सरकारों की प्राथमिकता सिर्फ विकास होना चाहिए

मोदी बोले- लालू यादव ने विकास की जगह जंगलराज चुना:बिहार के रिजल्ट ने सबक दिया, सरकारों की प्राथमिकता सिर्फ विकास होना चाहिए

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छठवें रामनाथ गोयनका व्याख्यान को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार के नतीजे, हमें ये सबक देते हैं कि आप आज किस तरह की सरकार चला रहे हैं, ये आने वाले समय में आपका राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। उन्होंने कहा- RJD की सरकार को बिहार के लोगों ने 15 साल मौका दिया। लालू यादव चाहते तो विकास कर सकते थे, लेकिन उन्होंने जंगलराज चुना। बिहार के लोग इस विश्वासघात को सहन नहीं कर सकते थे। मैं हर दल और राज्य की सरकार से कहना चाहूंगा कि सरकारों की प्राथमिकता सिर्फ विकास होनी चाहिए। बिहार के नतीजे के बाद लोग कहते हैं कि मोदी और भाजपा हमेशा इलेक्शन मोड में रहते हैं। मैं कहता हूं कि इलेक्शन नहीं, इमोशनल मोड होना जरूरी होता है। मन में बेचैनी होती है कि एक मिनट भी नहीं गंवाना है। उसके नतीजे हमें चुनाव परिणाम के दिन दिखाई देते हैं। राज्य सरकारें अगर विकास और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रतिस्पर्धा करेंगी, तो लोग उनसे तेजी से जुड़ेंगे। मोदी की स्पीच की 3 बड़ी बातें… एक्सप्रेस ग्रुप के संस्थापक रामनाथ गोयनका के नाम पर स्थापित यह व्याख्यान मीडिया, लोकतंत्र और जवाबदेही पर गहन संवाद का प्रमुख मंच माना जाता है। यह व्याख्यान उन व्यक्तियों को मंच देता है जिन्होंने बदलाव की दिशा तय की हो और समकालीन चुनौतियों पर गंभीर, आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा दिया हो। —————————– ये खबर भी पढ़ें… मोदी बोले- बिहार ने जाति की राजनीति को ठुकराया, जो हारें हैं, उन्हें सदमे से बाहर निकलने में महीनों लगेंगे पीएम मोदी ने सूरत एयरपोर्ट पर 15 नवंबर को बिहार के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार ने हाल के विधानसभा चुनाव में जाति की राजनीति को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, जिन लोगों को हार मिली है, उन्हें इस सदमे से बाहर निकलने में महीनों लगेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *