उन्नाव बर्ड सेंचुरी में 6000 से अधिक प्रवासी पक्षी पहुंचे:विभिन्न महाद्वीपों से पहुंचे मेहमान, पर्यटकों का आकर्षण

उन्नाव बर्ड सेंचुरी में 6000 से अधिक प्रवासी पक्षी पहुंचे:विभिन्न महाद्वीपों से पहुंचे मेहमान, पर्यटकों का आकर्षण

उन्नाव के नवाबगंज क्षेत्र में स्थित शहीद चंद्रशेखर आज़ाद बर्ड सेंचुरी इन दिनों विदेशी प्रवासी पक्षियों से गुलजार है। सर्दी की शुरुआत के साथ ही दुनिया के विभिन्न महाद्वीपों से 6,000 से अधिक पक्षियों ने यहां डेरा डाल लिया है। ये पक्षी पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस बर्ड सेंचुरी में यूरोप, एशिया, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, उत्तरी अफ्रीका और अमेरिका जैसे विभिन्न महाद्वीपों से प्रवासी पक्षी पहुंचे हैं। ये पक्षी लंबी दूरी तय कर सर्द मौसम में सुरक्षित वातावरण और भरपूर भोजन की तलाश में उन्नाव को अपना अस्थायी ठिकाना बनाते हैं। सेंचुरी की झील का स्वच्छ पानी और चारों ओर की हरियाली उन्हें अनुकूल माहौल प्रदान करती है। शहीद चंद्रशेखर आज़ाद बर्ड सेंचुरी के अधिकारियों के अनुसार, हर साल सर्दियों में प्रवासी पक्षियों की संख्या बढ़ती है। इस वर्ष भी अनुमान से अधिक पक्षियों का आगमन हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका से आने वाला गॉडवाल, सेंट्रल अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा से आने वाला नॉर्दर्न शॉवलर, तथा सेंट्रल एशिया, अफ्रीका और दक्षिणी यूरोप से आने वाला रेड क्रेस्टेड पोचार्ड प्रमुख आकर्षण हैं। इन प्रजातियों सहित कुल 6,000 से अधिक प्रवासी पक्षी इस समय सेंचुरी में मौजूद हैं। दुर्लभ पक्षियों को देखने आ रहे पर्यटक प्रवासी पक्षियों के आगमन से बर्ड सेंचुरी में पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। दूर-दराज से लोग अपने परिवारों के साथ यहां आकर इन दुर्लभ पक्षियों को देखने, फोटोग्राफी करने और प्रकृति का आनंद ले रहे हैं। वन विभाग ने पक्षियों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। वन अधिकारियों का कहना है कि प्रवासी पक्षियों का यह आगमन न केवल जैव विविधता के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि जिले के पर्यटन उद्योग के लिए भी लाभकारी साबित हो रहा है। दो और तस्वीरों में देखिए पक्षी विहार

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *