मुरैना | परिवहन आयुक्त, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में मोटरयान अधिनियम के तहत वाहनों की जांच का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में 23 दिसंबर को परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा मुरैना-धौलपुर मार्ग पर संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान वाहनों के परमिट, बीमा, फिटनेस, ओवरलोडिंग एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की गहन जांच की गई। संयुक्त चेकिंग अभियान में 52 से अधिक वाहनों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 3 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 34,300 रुपए वसूले।परमिट शर्तों का उल्लंघन या बिना परमिट संचालित पाए जाने पर 2 ऑटो, एक मैजिक वाहन, एक स्कूल बस और एक यात्री बस सहित कुल 4 वाहनों को जब्त कर थानों में रखा गया।


