डूंगरपुर में 200 से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार:पहचान बदलकर छिपे थे, 30 साल से फरार आरोपी भी दबोचे

डूंगरपुर में 200 से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार:पहचान बदलकर छिपे थे, 30 साल से फरार आरोपी भी दबोचे

डूंगरपुर जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभाग ने ‘ऑपरेशन सुदर्शन चक्र’ चलाया है। इस अभियान के तहत अब तक 200 से अधिक फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कई अपराधी अपनी पहचान बदलकर छिपे हुए थे। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि जिले में विभिन्न मामलों में सैकड़ों अपराधी महीनों और सालों से फरार चल रहे थे। इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने सूचना संकलन और तकनीकी सहायता से फरार अपराधियों की लोकेशन ट्रेस की। ठिकाने बदलकर दे रहे थे चकमा
गिरफ्तार किए गए कुछ अपराधी साधु, किसान या मजदूर बनकर छिपे हुए थे। वहीं, कुछ अपराधी पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे। कई स्थानों पर अपराधियों को घेरने के लिए पुलिस को भी भेष बदलकर जाना पड़ा। 30 साल से फरार बदमाश भी दबोचा
अभियान के दौरान, ढोदर निवासी शंकर पुत्र मोहननाथ वादी नामक एक आरोपी को 30 वर्षों बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए चाय वाला, सब्जी वाला और मजदूर का भेष धारण किया।
इसके अतिरिक्त, शराब तस्करी के मामले में फरार सलीम उर्फ रियाज पुत्र फतेह मोहम्मद पिंजरा को भी पकड़ा गया। सरपंच और सचिव ने गांव में सलीम नाम के किसी व्यक्ति के न होने की पुष्टि की थी, फिर भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। नीमच निवासी प्रमोद पुत्र बीरबल को 25 वर्ष बाद और 26 वर्ष से फरार धूलिया उर्फ आलम सिंह को भी पुलिस ने दबोचा। धूलिया भी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने निवास स्थान बदल रहा था।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *