AIAC सीजन-2 में ‘ग्लिटरिंग जोडियक’ फैशन शो:ग्रैंड फिनाले में अलग-अलग राशियों की थीम पर ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरीं मॉडल्स

AIAC सीजन-2 में ‘ग्लिटरिंग जोडियक’ फैशन शो:ग्रैंड फिनाले में अलग-अलग राशियों की थीम पर ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरीं मॉडल्स

अलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव (एआईएसी) सीजन-2 के तहत आयोजित ‘ग्लिटरिंग ज़ोडियक’ फैशन शो में फैशन और ज्योतिष को एक साथ पेश किया गया। शो में 12 राशियों की पहचान, रंगों और स्वभाव को कपड़ों और रैंप वॉक के जरिए दिखाया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मेघा शर्मा ने बताया कि आयोजन ऑलमाइटी इंटरनेशनल की ओर से इंटरनेशनल वास्तु अकादमी के सहयोग से किया गया। फैशन शो की परिकल्पना और निर्देशन मिसेस इंडिया इंटरनेशनल दीप्ति सैनी ने संभाला। दीप्ति के निर्देशन में शो को इंटरनेशनल लेवल का लुक देने की कोशिश की गई। फैशन शो के ग्रैंड फिनाले में प्रीति सचदेवा, युविका जैन, मीनाक्षी सोलंकी, अमृता टांगानिया, ममता जायसवाल, अंशु वाधवा और इंद्रजीत दास ने अलग-अलग राशियों पर आधारित आउटफिट्स के साथ रैंप वॉक किया। हर परफॉर्मेंस में संबंधित राशि के रंग, स्वभाव और ऊर्जा को डिजाइन के जरिए पेश किया गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *