अबोहर को ₹5.5 करोड़ ग्रांट पर MLA ने उठाए सवाल:संदीप जाखड़ बोले- अन्य शहरों को 7 गुना अधिक फंड, AAP कर रही भेदभाव

अबोहर को ₹5.5 करोड़ ग्रांट पर MLA ने उठाए सवाल:संदीप जाखड़ बोले- अन्य शहरों को 7 गुना अधिक फंड, AAP कर रही भेदभाव

अबोहर में कांग्रेस विधायक संदीप जाखड़ ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा अबोहर नगर निगम को दी गई मात्र 5.5 करोड़ रुपए की ग्रांट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे अन्य शहरों के मुकाबले बेहद कम राशि बताते हुए सत्ताधारी पार्टी के हलका इंचार्ज पर सीधा निशाना साधा। जाखड़ ने दावा किया कि होशियारपुर और बटाला जैसे शहरों को पंजाब सरकार ने 30 से 35 करोड़ रुपए तक की ग्रांट जारी की है, जो अबोहर को मिली राशि से करीब सात गुना अधिक है। उन्होंने इसे स्पष्ट भेदभाव करार दिया। 2023 से लंबित पड़े हैं विकास कार्य
विधायक ने बताया कि नगर निगम ने वर्ष 2023 में ही कई विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन फंड नहीं मिलने से शहर में सड़क, स्ट्रीट लाइट, पार्क और अन्य जरूरी परियोजनाएं अधर में लटकी हुई हैं। संदीप जाखड़ ने हलका इंचार्ज को चुनौती दी कि अगर मुख्यमंत्री उनकी बात नहीं सुनते, तो वह खुद उनके साथ चंडीगढ़ जाकर मुख्यमंत्री कार्यालय में ग्रांट की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि शायद हलका इंचार्ज को फंड मांगना ही नहीं आता या वे जानबूझकर अबोहर के लिए बड़ी ग्रांट नहीं मांग रहे। दिल्ली के नेताओं का नंबर देने की पेशकश
जाखड़ ने आगे कहा, “अगर इनकी भी नहीं सुनी जाती, तो मैं उन्हें दिल्ली के उन नेताओं के नंबर दे दूंगा, जिनके इशारे पर पंजाब सरकार चलती है।” विधायक ने सत्ताधारी पार्टी के हलका इंचार्ज से अपील की कि यदि उनकी भी सुनवाई नहीं होती, तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना दें, ताकि अबोहर को भी अन्य शहरों की तरह न्यायोचित और बड़ी ग्रांट मिल सके। कानून-व्यवस्था पर भी साधा निशाना
अन्य मुद्दों पर बोलते हुए संदीप जाखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अपराध बेलगाम हो गए हैं। विधायक ने चेतावनी दी कि अबोहर की जनता के साथ लगातार हो रहे इस भेदभाव को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे और हर मंच से इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *