XEN से विधायक बोले-अभी जूता उतार कर मारूंगा:सिद्धार्थनगर में कहा- तुम्हें नंगा कर घुमाऊंगा, भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं

XEN से विधायक बोले-अभी जूता उतार कर मारूंगा:सिद्धार्थनगर में कहा- तुम्हें नंगा कर घुमाऊंगा, भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं

सिद्धार्थनगर में शोहरतगढ़ से अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा ने मंगलवार को (PWD) के अधिशासी अभियंता कमल किशोर जमकर फटकारा। उन्होंने कहा बुलाने पर नहीं आते। सही से काम नहीं करते। जूते उतारकर मारूंगा। तुम भ्रष्टाचार फैला रहे हो, जनता मुझसे सवाल कर रही है। तुम मेरा फोन नहीं उठाते, मेरे विधानसभा में भ्रष्टाचार फैल रहा है। मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा। अगर जनता के पैसों से खिलवाड़ हुआ तो तुम्हें नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा। किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेंगे। जाने क्या है पूरा मामला दरअसल, जिस ठेकेदार को शासन ने दो महीने पहले ब्लैकलिस्ट किया था, वही ठेकेदार रेस्ट हाउस में अभियंता के साथ बैठक कर रहा था। इसे विधायक ने “प्रशासनिक अनियमितता और भ्रष्टाचार का संकेत” बताया। बैठक की जानकारी मिलते ही विधायक विनय वर्मा मौके पर पहुंचे और रेस्ट हाउस में चल रही बैठक का वीडियो बनाते हुए फेसबुक पर लाइव कर दिया। विनय वर्मा ने बताया कि वे कई बार अधिशासी अभियंता से क्षेत्र में हुए विकास कार्यों और प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी मांग चुके हैं, लेकिन न तो कोई जवाब मिला और न दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। कमल किशोर की पहले देवरिया में तैनाती रही, जहां उन पर करीब चार करोड़ रुपए के गबन और धन के दुरुपयोग के आरोप लगे थे। उस समय उन्हें निलंबित किया गया था। हाईकोर्ट के आदेश पर एक माह पहले बहाली हुई, लेकिन उनके कार्य व्यवहार में कोई सुधार नहीं दिखा। जांच की मांग, प्रशासन सतर्क करीब डेढ़ घंटे तक चले इस घटनाक्रम के दौरान विधायक ने मौके से वीडियो साक्ष्य एकत्र किए और कहा कि वे इस पूरे मामले को शासन के उच्च स्तर पर उठाएंगे। उन्होंने विभाग से त्वरित और पारदर्शी जांच की मांग की है। स्थानीय प्रशासन से इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। अधिकारियों ने कहा कि वायरल वीडियो के तथ्यों की जांच कराई जाएगी और अगर कोई अनियमितता पाई गई तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सियासी हलचल तेज विधायक के इस फेसबुक लाइव के बाद जिले में सियासी हलचल बढ़ गई है। यह मामला अब शासन, विभाग और न्यायालय तीनों स्तरों पर पहुंचने की संभावना है। जनता और स्थानीय समाज प्रशासन की कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं कि आखिर इस प्रकरण में पारदर्शिता और जवाबदेही किस हद तक सुनिश्चित होती है। ये खबर भी पढ़ें…

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *