फरीदाबाद जिले में मिशन बुनियाद योजना के अंतर्गत पहले चरण की परीक्षा आज शुक्रवार को आयोजित की जा रही है। परीक्षा दोपहर 12:30 बजे शुरू होकर 2:30 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए जिलेभर से 4,230 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। जिलेभर में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए शिक्षा विभाग के अनुसार छात्रों की संख्या को देखते हुए जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विभाग ने सभी केंद्रों पर परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। परीक्षार्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा समय से कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचें। निर्धारित समय के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दस्तावेज साथ लाना जरूरी विभाग ने साफ किया है कि परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र में दी गई है। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र की प्रति, दो पेन और एक पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लेकर आना होगा। विकल्प संस्था की ओर से जारी किया गया एडमिट कार्ड ही मान्य माना जाएगा। पहले चरण की सफलता तय करेगी अगला कदम शिक्षा विभाग ने बताया कि प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी ही 30 जनवरी को होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की परीक्षा में हाजरी हो।


