माना कैंप क्षेत्र में शनिवार की रात एक युवक की बाइक को अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया। घटना श्मशान घाट के पास स्थित शिव मंदिर के सामने की है। पीड़ित विश्वजीत दास ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे वह अपनी बाइक को श्मशान घाट के पास खड़ी कर नहर के पास चला गया था। वापस लौटा तो देखा कि बाइक जल रही थी। युवक के मुताबिक, उसी समय उसके दो दोस्त राजा और राज वहां आते दिखे। आसपास देखा तो जली हुई माचिस की डिब्बी और प्लास्टिक की बोतल पड़ी मिली। युवक को शक है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई।


