मथुरा में आगरा के बदमाशों ने 8 किलो चांदी लूटी:रिफाइनरी के पास घटना हुई ; पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले

मथुरा में आगरा के बदमाशों ने 8 किलो चांदी लूटी:रिफाइनरी के पास घटना हुई ; पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले

मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में सोमवार को आगरा-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिफाइनरी के मुख्य गेट के सामने चांदी लूट की घटना सामने आई। आगरा से मथुरा आ रहे एक चांदी कारोबारी के कर्मचारी को चार बाइक सवार बदमाशों ने टक्कर मारकर गिरा दिया। बदमाश उसके पास मौजूद लगभग 8 किलो चांदी की सिल्ली से भरा बैग छीनकर फरार होने लगे। हालांकि, कर्मचारी की हिम्मत और राहगीरों की सतर्कता से एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार होने में सफल रहे। घटना सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे की है। आगरा के कश्मीरी बाजार निवासी चांदी कारोबारी मनोज कुमार का कर्मचारी जतिन कुमार (निवासी दयालबाग, आगरा) अपनी पैशन प्रो बाइक से आगरा से मथुरा की ओर जा रहा था। वह राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से होते हुए रिफाइनरी गेट नंबर-9 के समीप फ्लाईओवर पर चढ़ा ही था कि पीछे से आ रहे दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक गिरते ही बदमाश बैग छीनकर भागने लगे। जतिन ने बदमाशों का डटकर सामना किया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के राहगीर मौके पर रुक गए और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान एक बदमाश को दबोच लिया गया। राहगीरों ने तत्काल थाना रिफाइनरी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लेकर थाने ले आई। उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे और फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें लगाई गई हैं। आगरा से मथुरा तक करीब डेढ़ सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिनमें बदमाशों की गतिविधियां और वाहन नंबर ट्रेस किए गए हैं। थाना रिफाइनरी पुलिस के साथ-साथ एसओजी की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *