रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपी बालक के खिलाफ थाना कबीर नगर पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 37,500 रुपये बरामद की है। प्रार्थीया देवकुंवर मरावी निवासी अटल आवास कबीर नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 नवंबर की सुबह वह काम पर गई थी और शाम को लौटने पर उसने पाया कि आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने के आभूषण और 40,000 रुपये नगद चोरी कर लिए गए हैं। चोरी की इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान विधि से संघर्षरत बालक की पहचान कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में बालक ने चोरी करना स्वीकार किया। बालक को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड, माना रायपुर में पेश किया गया है।


