मंत्री सुदिव्य ने 100 पूजा समितियों को किया सम्मानित

मंत्री सुदिव्य ने 100 पूजा समितियों को किया सम्मानित

भास्कर न्यूज | गिरिडीह छठ पूजा समिति और दुर्गा पूजा समितियों के सम्मान में कोयलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के नगर विकास, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, पर्यटन एवं खेलकूद मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए। मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही कोयलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष राहुल वर्मन ने उन्हें पुष्पगुच्छ, पौधा एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद चैंबर के पदाधिकारियों एवं मंत्री द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि छठ पूजा और दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों को सम्मानित करने का अवसर मिलना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पूजा समितियों के लोग अपने निजी कार्यों को छोड़कर पूरे समर्पण और तन-मन से समाज की सेवा करते हैं। दुर्गा पूजा पंडालों और छठ घाटों की सजावट से लेकर विधि-व्यवस्था बनाए रखने तक में इन समितियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रहती है। मंत्री द्वारा सिहोडीह दुर्गा पूजा समिति, आम घाट छठ पूजा समिति, सिरसिया छठ पूजा समिति, अरगाघाट छठ पूजा समिति, फॉरेस्ट कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति, आदर्श दुर्गा पूजा समिति, पुरानी जेल परिसर दुर्गा पूजा समिति, अकदोनी कला दुर्गा पूजा समिति, पपरवाटांड़ दुर्गा पूजा समिति, , पचंबा दुर्गा पूजा एवं छठ पूजा समिति सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की 100 से अधिक पूजा समितियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर डुगन टोपनो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *