प्रभारी-मंत्री हीरा ने सचिन पायलट पर साधा निशाना:बोले- सड़कों का काम नहीं कराया, इसलिए हालात खराब; 20 हजार नौकरियों और सोलर पैनल का ऐलान

प्रभारी-मंत्री हीरा ने सचिन पायलट पर साधा निशाना:बोले- सड़कों का काम नहीं कराया, इसलिए हालात खराब; 20 हजार नौकरियों और सोलर पैनल का ऐलान

टोंक जिले में राजस्थान सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत ऊर्जा और प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने कलेक्ट्रेट से चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंत्री नागर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए, बिना नाम लिए पूर्व विधायक सचिन पायलट पर हमला बोला। उन्होंने खराब सड़कों के लिए पिछले जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही, मंत्री नागर ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए, 20 हजार नई सरकारी नौकरियों और छतों पर सोलर पैनल लगाने की महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। कलेक्ट्रेट से रवाना हुए चार विकास रथ राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ऊर्जा एवं प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने टोंक कलेक्ट्रेट से चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया। 4 रथों में सबसे ज्यादा छोटा रथ टोंक के लिए चार रथों में सबसे ज्यादा चर्चा टोंक विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किए गए विकास रथ को लेकर रही। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट के क्षेत्र के लिए भेजा गया रथ चार पहिया ऑटो आधारित था, जो अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों में भेजे गए रथों की तुलना में आकार में करीब एक चौथाई नजर आया। बीजेपी विधायकों के क्षेत्रों में बड़े रथ मालपुरा विधानसभा से जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, पीपलू-निवाई विधायक रामसहाय वर्मा और देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर के क्षेत्रों में रवाना किए गए विकास रथ बड़े वाहनों को मॉडिफाई कर बनाए गए थे। इनकी तुलना में टोंक विधानसभा का रथ काफी छोटा दिखा, जिसे लेकर लोग यह कहते नजर आए कि यहां बीजेपी का विधायक नहीं होने के कारण बराबर का विकास रथ नहीं बनाया गया। मंत्री नागर का कांग्रेस पर पलटवार प्रेसवार्ता में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान सरकार ने दो साल में वह काम कर दिया, जो कांग्रेस पांच साल में भी नहीं कर पाई। सरकार अपने घोषणा पत्र का 73 प्रतिशत काम पूरा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा, रोजगार और विकास के हर क्षेत्र में सरकार आगे रही है। 20 हजार नौकरियों और सोलर पैनल का ऐलान मंत्री नागर ने कहा कि सरकार जल्द 20 हजार युवाओं को और नौकरियां देगी। छतों पर सोलर पैनल लगाने को भी प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि युवाओं की भर्तियां पूरी पारदर्शिता से की जा रही हैं। वोट चोरी के आरोपों पर कांग्रेस को घेरा कांग्रेस की वोट चोरी रैली पर पलटवार करते हुए मंत्री नागर ने कहा कि कांग्रेस ने 52 हजार बीएलओ बनाए हैं। जब कांग्रेस जीतती है तो सब सही होता है, लेकिन बीजेपी जीतती है तो ईवीएम खराब और वोट चोरी की बातें शुरू हो जाती हैं। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में काम नहीं किया, सिर्फ नेरेटिव सेट किया। महिलाओं, किसानों और ईआरसीपी पर गिनाईं उपलब्धियां मंत्री नागर ने महिलाओं, किसानों, युवाओं, बिजली क्षेत्र और ईआरसीपी जैसे मुद्दों पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए एमओयू किए गए हैं और मुख्यमंत्री सिंगल विंडो सिस्टम से बेहतर माहौल दे रहे हैं। खाद की किल्लत पर किसानों को संदेश खाद की किल्लत को लेकर मंत्री ने कहा कि किसान जरूरत के हिसाब से ही खाद लें। लगातार खाद उपलब्ध है, स्टॉक करने की जरूरत नहीं है। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा पखवाड़े को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में मंत्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना की शपथ भी दिलाई। सचिन पायलट पर बिना नाम लिए निशाना मंत्री नागर ने बिना नाम लिए सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले जनप्रतिनिधि सड़कों का काम नहीं करा पाए, इसलिए आज हालात खराब हैं। अगर वे थोड़ा काम कर देते तो आज यह स्थिति नहीं आती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस काम नहीं करती, सिर्फ बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाती है। कृषि कनेक्शनों पर कार्रवाई से नाराज मंत्री समारोह के दौरान किसानों पर बिजली निगम की ओर से की जा रही वीसीआर कार्रवाई को लेकर मंत्री नागर नाराज दिखे। एक किसान की शिकायत पर उन्होंने बिजली निगम के एसई को मौके पर बुलाकर कहा कि किसानों पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई न की जाए। ‘किसानों को बेवजह परेशान न करें’ मंत्री ने कहा कि जब डीपी 16 हॉर्स पावर की है और एक कनेक्शन पर दो पांच-पांच हॉर्स पावर की मोटर चल रही हैं, तो इसमें अनावश्यक सख्ती न की जाए। किसानों को बेवजह परेशान न करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद कार्यक्रम में विधायक राजेंद्र गुर्जर, रामसहाय वर्मा, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चंदेल, कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, एसपी राजेश मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी और बीजेपी नेता मौजूद रहे। अतिथियों को रुद्राक्ष की माला और राम नाम का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *