‘जिन्होंने पानी का पैसा खाया, उनकी नाको से निकालेंगे’:मंत्री दिलावर बोले- कांग्रेस घर-घर पानी पहुंचाने का पैसा खा गई, अब जांच के दायरे में बड़े अधिकारी भी, सब जेल जाएंगे

‘जिन्होंने पानी का पैसा खाया, उनकी नाको से निकालेंगे’:मंत्री दिलावर बोले- कांग्रेस घर-घर पानी पहुंचाने का पैसा खा गई, अब जांच के दायरे में बड़े अधिकारी भी, सब जेल जाएंगे

जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार घर-घर पानी पहुंचाने का पैसा खा गई। एक मंत्री तो जमानत पर बाहर है। सरकार जांच कर रही है। अब जांच के दायरे में बड़े अधिकारी भी आ रहे, जो सब जेल जाएंगे। मंत्री दिलावर सरकार के दो साल पूरे होने पर निकाली जा रही विकास रथ यात्रा में जुल्मी और नालोदिया गांव में आयोजित रथ यात्रा की स्वागत सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन में घोटाला नहीं किया होता और जनता के पीने के पानी के पैसे नहीं खाए होते तो आज हर घर में नल से जल पहुंच रहा होता। लेकिन कांग्रेस के लोग जनता के पीने के पानी को भी खा गए लेकिन भजनलाल सरकार अब इसकी जांच कर रही है। नाको से भी पानी के पैसे निकाल लिए जाएंगे। मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को टोंटी के जरिए घर में पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन अभियान शुरू किया। राजस्थान सरकार को हजारों करोड रुपए देकर जनता को घर में ही नल से पीने का पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई। तत्कालीन अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार घर-घर पानी पहुंचाने का सारा पैसा खा गई। पाइपलाइन बिछाने के नाम पर फर्जी भुगतान उठाए गए। ना तो पाइपलाइन डाली और ना ही टंकियां बनाई और उनका पैसा उठा लिया। कहीं पाइपलाइन डाली भी तो टूटी-फूटी डाल दी। जिसके चलते लोगों को घर में टोटी से पीने का पानी मिलने का सपना साकार नहीं हो सका।
प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनते ही जल जीवन मिशन में कांग्रेस द्वारा किए गए घोटाले की जांच शुरू की गई। जांच में पकड़े गए कांग्रेस के जलदाय मंत्री महेश जोशी 8 महीने जेल में रहकर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट की जमानत पर है। अब जांच के दायरे में कई बड़े अधिकारी भी आ रहे हैं। जो सब जेल जाएंगे। भजन लाल शर्मा ने लोगों के लिए घर-घर पानी पहुंचाने वाली इस योजना पर फिर से काम शुरू किया है। आगामी 6 महीने में रामगंजमंडी के हर घर में नल से जल पहुंचाया जाएगा। कोई भी घर पाइपलाइन से पानी सप्लाई से अछूता नहीं रहेगा। मंत्री मदन दिलावर ने कहा की हर घर को नल से पीने का पानी उपलब्ध कराने का सपना नरेंद्र मोदी जी का है जिसे भजनलाल शर्मा सरकार पूरा करके रहेगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *