दौसा से 16 लाख का बाजरा चोरी, 2 गिरफ्तार:व्यापारी ने ट्रांसपोर्ट के लिए बुक किया था ट्रक, ड्राईवर-खलासी मोबाइल बंद कर हो गए थे फरार

दौसा से 16 लाख का बाजरा चोरी, 2 गिरफ्तार:व्यापारी ने ट्रांसपोर्ट के लिए बुक किया था ट्रक, ड्राईवर-खलासी मोबाइल बंद कर हो गए थे फरार

दौसा कोतवाली थाना पुलिस और साइबर सेल ने ट्रांसपोर्ट कंपनी से ट्रक में बाजरा भरकर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त ट्रक समेत करीब 16 लाख रुपए का बाजरा बरामद किया है। एसपी सागर राणा के निर्देशन में थाना इंचार्ज भगवान सहाय की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। यह था मामला
इस सम्बंध में मनोज नाटानी निवासी राजा कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी फर्म सुनील इंडस्ट्रीज सोमनाथ नगर रीको में है। उसने दौसा-अलवर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मार्फत एक ट्रक बाजरा भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट कंपनी के छुट्टन लाल मीणा ट्रक की बुकिंग की। जिसमें बाजरे के 700 कट्टे 30 किलो और 280 कट्टे 50 किलो की पैकिंग के लोडिंग किए। जिसका वजन कुल 350 क्विंटल है। ड्राईवर 5 दिसंबर को ट्रक लेकर रवाना हुआ, जिसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। यूं करते थे वारदात
अपरापियों ने शातिर तरीके से ट्रांसपोर्ट कम्पनियों में अपने मोबाईल नम्बर देकर अन्य वाहनो की अपेक्षा कम भाडा लेने का लालच देकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर माल गाडी में भरकर टोल नाकों से बचते हुए दूसरे राज्यों में चोरी के माल को कम मूल्य में बेचने देते थे। इन्हें किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने आरोपी ओमशिव उर्फ ओमी गुर्जर निवासी पूतली थाना कोटपूतली और जयवीर उर्फ गोलू कुम्हार निवासी मोहल्ला बुचाहेडा बडाबास कोटपूतली को गिरफ्तार किया है। आरोपी ओमशिव के खिलाफ अलग-अलग थानों में 4 मामले दर्ज हैं। जिन्हें गिरफ्तार करने में एएसआई मिश्रीलाल, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल अजय सिंह परेवा और दिनेश राठी, कोतवाली थाने के कांस्टेबल नागपाल सिंह, मीठालाल और मुकेश की टीम को सफलता मिली।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *