रविवार को निविदा संविदा कर्मचारी सेवा की एक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता नरेंद्र कुमार शर्मा ने की, जबकि राधेश्याम वर्मा ने संचालन किया। बैठक में समस्त संविदा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। कर्मचारियों ने बताया कि फेशियल अटेंडेंस के नाम पर उनका शोषण किया जा रहा है। रिपोर्टिंग अधिकारी अवर अभियंता द्वारा भी वेतन काटा जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में व्यापक असंतोष है। वेतन में लगातार कटौती के कारण कर्मचारियों का आर्थिक शोषण हो रहा है। पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।


