मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने डिडौरी गांव में करीब 200 बीघा जमीन पर शुक्रवार को भौतिक कब्जा हासिल कर लिया। प्राधिकरण ने ये जमीन शिवालिक टाउनशिप के लिए किसानों से आपसी समझौते के आधार पर खरीदी है।
बता दें कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण शिवालिक टाउनशिप बसाने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए डिडौरा-डिडौरी समेत आसपास के गांवों की भूमि किसानों से आपसी समझौते के आधार पर खरीदी जा रही है। इसी क्रम में अभी तक खरीदी गई करीब 200 बीघा भूमि पर एमडीए ने शुक्रवार को ट्रैक्टर और जेसीबी चलाकर भौतिक कब्जा हासिल किया है। एमडीए की ओर से इन गांवों में भूमि खरीद की कार्रवाई जारी है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से किसानों से वार्ता कर बैनामे कराए जा रहे हैं। बता दें कि पूर्व में भूमि बेचने को लेकर किसानों ने काफी विरोध किया था। भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसान कई दिन तक एमडीए ऑफिस पर धरना देकर भी बैठे रहे थे।


