MD ड्रग के आरोपी 4 दिन की पुलिस रिमांड पर:रिटायर फौजी कर रहा था बिचौलिए का काम, तस्करों से करता था संपर्क

MD ड्रग के आरोपी 4 दिन की पुलिस रिमांड पर:रिटायर फौजी कर रहा था बिचौलिए का काम, तस्करों से करता था संपर्क

जोधपुर में MD ड्रग बनाने की लैब का खुलासा होने के बाद 6 आरोपियों को पकड़ा गया था। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। गिरफ्तार एक आरोपी रिटायर फौजी है, जो MD ड्रग सप्लाई करने के लिए बिचौलिए की भूमिका निभा रहा था। MD बनाने वाले मोनू सहित अन्य आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामला शेरगढ़ थाना क्षेत्र के सोईतरा का है। बता दें कि 7 दिसंबर की अलसुबह MD बनाने के मामले में फरार मोनू की तलाश में गुजरात की ATS ने सिमरखिया गांव में डूंगरसिंह के मकान में दबिश दी थी। यहां पर पुलिस ने मोनू सहित MD खरीदने के लिए आए प्रतापगढ़ के तीन तस्कर सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये आरोपी हुए थे गिरफ्तार
मामले में डूंगरसिंह (50) पुत्र माधुसिंह निवासी सिमरखिया, अलीमुद्दीन (58) पुत्र शमशुद्दीन निवासी बापू गली प्रतापगढ़, गोविंद सिंह पुत्र नरपत सिंह राजपूत (40) निवासी सोईतरा शेरगढ़, मोनू ओझा (36) पुत्र ब्रह्मानंद निवासी अहमदाबाद, रणविजय सिंह (50) पुत्र राजेंद्र सिंह राजपूत निवासी गोटारसी जिला प्रतापगढ़, अजीज खान (48) पुत्र गुलबादशाह निवासी अखेपुर जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया था। खेत में बना रखी थी फैक्ट्री
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो शेरगढ़ थाना क्षेत्र के सोईतरा गांव में गोविंद सिंह के खेत में MD बनाते थे। इसके लिए वहां लैब बनाई गई थी। इस पर स्थानीय पुलिस की मदद से ATS ने मौके पर तलाशी ली तो खेत में धोरों के बीच MD ड्रग बनाने की लैब मिली। टीम को MD बनाने में काम आने वाला केमिकल, डीप फ्रीजर और अन्य सामान भी मिला था। MD बनाने का काम मोनू करता था, जबकि गोविंद सिंह ने जगह दे रखी थी। इसके अलावा डूंगर सिंह भी इस काम में शामिल था। वहीं तीन तस्करों को भी पकड़ा गया था जो प्रतापगढ़ से MD खरीदने आए थे। मामले में आगे की जांच अब बालेसर थाना अधिकारी मूलसिंह भाटी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *