मौलाना आजाद मुस्लिम शिक्षक टी.टी. कॉलेज और मौलाना आजाद डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में फन कार्निवल ‘जायका-ए-आजाद’ का आयोजन हुआ। मेले में पारंपरिक और फास्ट फूड के महकते स्टॉल्स, विविध गेम्स ज़ोन और स्टूडेंट्स के उत्साह ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल अजीज, जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट रिडमल खान मेहर, अकादमिक निदेशक शकील परवेज, ट्रेजरार नौशाद खान, सदस्य मोहम्मद अबरार चुन्दड़ीगर, सरपरस्त शौकत अंसारी और दोनों कॉलेज की प्राचार्य डॉ. श्वेता अरोड़ा व डॉ. सपनासिंह राठौड़ सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। अध्यक्ष अब्दुल अजीज ने इस आयोजन को विद्यार्थियों की रचनात्मकता, नेतृत्व और सामाजिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। जनरल सेक्रेटरी रिडमल खान मेहर ने कहा, ऐसे आयोजन छात्रों के प्रबंधन व व्यवहारिक ज्ञान को मजबूत बनाते हैं। अकादमिक निदेशक शकील परवेज ने विद्यार्थियों के नवाचार और दक्षता की प्रशंसा की। दोनों कॉलेजों की प्राचार्याओं ने अनुशासन, दक्षता व टीम वर्क के लिए विद्यार्थियों को सराहा और उत्साहवर्धन किया। जायका-ए-आजाद का उत्साह स्टूडेंट्स द्वारा गाजर हलवा, दूध फिणी, दाल पकोड़े, पानी पुड़ी, मोमोज़, कबूली, फ्रूट चाट, चना चाट, चाय-कॉफी समेत कई स्वादिष्ट व्यंजन के स्टॉल लगाए गए। स्थानीय व्यंजनों से लेकर नई पीढ़ी के स्वाद की झलक देने वाले स्नैक्स तक, हर स्टॉल पर मेहमानों की भीड़ देखी गई। स्टूडेंट्स ने खुद व्यवस्थाएं, सेवा और आर्थिक प्रबंधन जिम्मेदारी संभाली, जिससे उनमें टीम वर्क व नेतृत्व क्षमता को नया मंच मिला।


