मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने चार अलग-अलग आपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा की है। यह आदेश बुधवार शाम 6 बजे पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के तहत जारी किया गया। थाना लौर क्षेत्र के तीन मामलों में फरार आरोपियों राजू साकेत (पिता रामकिशोर साकेत, निवासी छोटी बाराती), सूरज तिवारी और अमित (पिता संतोष तिवारी, निवासी ग्राम ढेरा) की गिरफ्तारी पर दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इसी थाना क्षेत्र के एक अन्य मामले में फरार आरोपी पंकज सिंह (पिता अनिल सिंह, निवासी ग्राम कंजरा) की गिरफ्तारी पर भी दो हजार रुपए का इनाम रखा गया है। एसपी बोले- सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा वहीं, थाना मऊगंज में दर्ज एक गंभीर प्रकरण में आरोपी राजू उर्फ राजकिशोर पटेल (पिता बीसी पटेल, निवासी ग्राम अगडाल, वर्तमान निवास ग्राम पहाड़ी, जिला मऊगंज) की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एसपी सोनी ने बताया कि सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी या उनसे संबंधित महत्वपूर्ण सूचना देने वाले व्यक्ति को घोषित इनाम प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इनाम वितरण से जुड़ा अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक मऊगंज का होगा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि फरार आरोपियों के बारे में कोई भी विश्वसनीय जानकारी मिलने पर तुरंत स्थानीय थाने या एसपी कार्यालय को सूचित करें।


