हरदोई के मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई। ओपीडी भवन की लिफ्ट के अंदर नकाबपोश समेत दो महिलाओं ने एक बुजुर्ग महिला की सोने की चेन तोड़ ली और मौके से फरार हो गईं। कोतवाली शहर क्षेत्र के धर्मशाला रोड निवासी 85 वर्षीय किशोरी देवी अपनी बहू पूनम और पोती हिना के साथ डॉक्टर से परामर्श लेने जिला अस्पताल की ओपीडी पहुंची थीं। वे लिफ्ट से दूसरी मंजिल पर जा रही थीं, तभी दो अन्य महिलाएं, जिनमें से एक नकाबपोश थी, भी उसी लिफ्ट में सवार हो गईं। लिफ्ट के दूसरी मंजिल पर पहुंचते ही नकाबपोश महिला ने किशोरी देवी के गले से सोने की चेन झपट ली। इसके बाद दोनों महिलाएं तेजी से लिफ्ट से बाहर निकलकर भीड़ में गायब हो गईं। किशोरी देवी के अनुसार, चोरी हुई चेन की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


