सोनीपत में विवाहिता उत्पीड़न मामला:दहेज में कार की मांग पर विवाहिता से मारपीट; मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप

सोनीपत में विवाहिता उत्पीड़न मामला:दहेज में कार की मांग पर विवाहिता से मारपीट; मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप

सोनीपत में विवाहिता पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत और पुलिस जांच के बाद पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
गन्नौर थाना पुलिस को शिकायत में महिला सविता ने बताया कि उसकी शादी 24 अप्रैल 2022 को हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के समय उसके परिजनों ने सामर्थ्य से अधिक दहेज और स्त्रीधन दिया, इसके बावजूद ससुराल पक्ष का व्यवहार शुरू से ही ठीक नहीं रहा। शिकायत के अनुसार शादी के दिन ही ससुर द्वारा पंडित से मारपीट की गई और दहेज की सूची पर जबरन लिखवाया गया कि सामान स्वेच्छा से दिया गया है। ऐसा न करने पर बारात वापस ले जाने की धमकी दी गई।
पति द्वारा मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति भरत ने शादी के बाद लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। हनीमून और पारिवारिक कार्यक्रमों के दौरान उसे अजनबी शहरों में अकेला छोड़ देना, गाली-गलौज करना और मारपीट करना आम बात थी।
पीड़िता के अनुसार पति द्वारा दहेज में कार लाने का दबाव बनाया गया। उसके स्त्रीधन का प्रयोग जबरन किया गया और उसे कभी अपने सामान का उपयोग नहीं करने दिया गया। लगातार प्रताड़ना के चलते पीड़िता गंभीर रूप से बीमार हो गई, लेकिन ससुराल पक्ष ने इलाज नहीं कराया। आरोप है कि 112 पर कॉल करने की कोशिश पर गला दबाने का प्रयास भी किया गया।
पंचायत और काउंसलिंग भी रही विफल
मामले को सुलझाने के लिए पंचायत, पुलिस काउंसलिंग और मेडिटेशन सेंटर की प्रक्रिया अपनाई गई, लेकिन दोनों पक्षों में कोई सहमति नहीं बन सकी। जांच में पति द्वारा दहेज की मांग और उत्पीड़न की पुष्टि हुई।
पति के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस जांच के बाद पति भरत के खिलाफ थाना गन्नौर में धारा 323, 406 और 498-ए आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है। वहीं, माता-पिता की दहेज मांग और मारपीट में संलिप्तता जांच में साबित नहीं हो सकी।आगे की जांच और कार्रवाई के लिए केस फाइल अनुसंधानकर्ता को सौंप दी गई है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *