प्रतापगढ़ में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत:चारपाई पर मिला शव, बेटी की चीख सुनकर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस

प्रतापगढ़ में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत:चारपाई पर मिला शव, बेटी की चीख सुनकर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रमईपुर नवादा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव कमरे में चारपाई पर मिला। यह मामला तब सामने आया जब उसकी बेटी ने मां को जगाने की कोशिश की और वह नहीं उठी, जिसके बाद बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, विवाहिता आज शनिवार दोपहर करीब 1 बजे खाना खाने के बाद कमरे में सोने गई थी। काफी देर तक उसके बाहर न आने पर उसकी लगभग 10 वर्षीय बेटी मां को बुलाने कमरे में गई। जब मां नहीं उठी, तो बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल गांव पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतका का पति छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहता है और वहां फेरी का काम करता है। उसे घटना की सूचना दे दी गई है। पट्टी थाना अध्यक्ष अभिषेक सिरोही ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *