पाटन थाना क्षेत्र के खटली महुड़ी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक विवाहिता की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ ससुराल से वापस अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में आए एक स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से वह नीचे गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। पाटन थाना पुलिस के अनुसार- घटना में पुनी पत्नी दिनेश खड़िया निवासी पोटलिया, कुशलगढ़ की मौत हुई हैं। पुनी और उसके पति दिनेश शनिवार को अपने ससुराल बावलियापाड़ा आए थे। वहां से वे दोनों बाइक से वापस अपने गांव पोटलिया लौट रहे थे, तभी खटली महुड़ी के पास सड़क पर बने एक स्पीड ब्रेकर पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक के जोर से उछलने के कारण पीछे बैठी पुनी सड़क पर जा गिरी। कुशलगढ़ से रेफर होकर एमजी भेजा हादसे के तुरंत बाद घायल पुनी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल कुशलगढ़ ले जाया गया। हालांकि सिर व शरीर में अधिक चोट लगने और भारी रक्तस्राव के कारण उसे वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे महात्मा गांधी(एमजी) अस्पताल बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने रात को शव अस्पताल मॉर्च्युरी में रखवाया था। रविवार दोपहर में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।


