वाराणसी मंडल के कादीपुर-सारनाथ स्टेशनों के बीच समपार संख्या-12/सी पर सड़क उपरिगामी पुल (ओवरब्रिज) निर्माण कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से बदल दिया है। ब्लॉक अवधि के दौरान कई गाड़ियों को पुनर्निर्धारित, नियंत्रित, निरस्त, या शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। लखनऊ से चलने या होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों पर भी इसका असर रहेगा। कुछ ट्रेनों का समय बदला, लखनऊ आने-जाने वालों का शेड्यूल बदला 04090 आनंद विहार टर्मिनस–पटना विशेष गाड़ी: 2, 3, 4, 16 और 17 नवंबर को 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 14016 आनंद विहार टर्मिनस–सीतामढ़ी एक्सप्रेस: 14 नवंबर को 120 मिनट देरी से रवाना होगी। 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस: 15 नवंबर को 90 मिनट देरी से चलेगी। 15004 गोरखपुर–कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस: 2, 3, 16 और 17 नवंबर को 40 मिनट और 13 नवंबर को 10 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। 14007 रक्सौल–आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस: 15 नवंबर को 45 मिनट नियंत्रित कर संचालित होगी। एक ट्रेन का मार्ग बदला, वाराणसी होकर नहीं जाएगी 12562 नई दिल्ली–जयनगर एक्सप्रेस अब 14 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाराणसी–पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन–पाटलिपुत्र–सोनपुर के रास्ते चलाई जाएगी। कुछ ट्रेनों की सेवाएं 15 नवंबर को रहेंगी निरस्त 05163/05164 औड़िहार–सारनाथ–औड़िहार सवारी गाड़ी 55131/55132 बलिया–प्रयागराज रामबाग–बलिया सवारी गाड़ी 65109/65110 आजमगढ़–वाराणसी सिटी–आजमगढ़ मेमू गाड़ी इन ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था की जरूरत पड़ेगी। लखनऊ के यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह लखनऊ से गोरखपुर, पटना या जयनगर की दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सफर से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति और टाइमिंग की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन या वेबसाइट से अवश्य ले लें।


