मंदसौर पुलिस ने दो फरार आरोपी किए गिरफ्तार:गोलीकांड, हत्या के प्रयास के मामलों में थे फरार

मंदसौर पुलिस ने दो फरार आरोपी किए गिरफ्तार:गोलीकांड, हत्या के प्रयास के मामलों में थे फरार

मंदसौर जिले में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त अभियान के दौरान दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी गोलीकांड और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार थे और अदालत से जारी स्थायी वारंट के बावजूद गिरफ्तारी से बचते फिर रहे थे। रातभर चला कॉम्बिंग गश्त अभियान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर 11 से 12 नवंबर की रात जिलेभर में कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। सभी थाना प्रभारियों को फरार और वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ निगरानी बदमाशों की जांच और न्यायालय से जारी समन तामील करने के निर्देश दिए गए थे। 13 वारंट तामील, दो फरार आरोपी पकड़े अभियान के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीमों ने कार्रवाई की। इस दौरान 13 वारंट तामील किए गए और दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फिरोज पिता शरीफ मेवाती (36 वर्ष), निवासी एमआईटी चौराहा, मंदसौर, और ईकबाल उर्फ राजा पिता अनवर खान (22 वर्ष), निवासी मर्दादीन मोहल्ला, मंदसौर के रूप में हुई है। आगे भी जारी रहेगा अभियान
टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर के अनुसार, आरोपी ईकबाल के खिलाफ वर्ष 2022 में गोलीकांड का मामला दर्ज था, जबकि आरोपी फिरोज पर वर्ष 2024 में पिस्टल से फायर करने का अपराध दर्ज किया गया था। दोनों आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद अदालत में पेश नहीं हुए थे, जिसके चलते उनके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किए गए थे। एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस फरार वारंटियों और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नियमित रूप से कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई कर रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *