मक्का में अफीम मिलने पर मनासा व्यापारी हिरासत में:थाने पर हंगामा, सीसीटीवी फुटेज से बेगुनाही साबित हुई

मक्का में अफीम मिलने पर मनासा व्यापारी हिरासत में:थाने पर हंगामा, सीसीटीवी फुटेज से बेगुनाही साबित हुई

राजस्थान के झालावाड़ जिले की पगारिया थाना पुलिस की ओर से अफीम तस्करी के संदेह में मनासा के एक अनाज व्यापारी को हिरासत में लेने पर मंगलवार रात को शहर में जमकर विरोध हुआ। यह घटना तब हुई जब दो दिन पहले पगारिया पुलिस ने डग रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक लोडिंग ऑटो से मक्का के कट्टों में छिपाकर रखी गई 1 किलो 800 ग्राम अफीम जब्त की थी। मामले में पकड़े गए टेम्पो चालक यूनुस कुजड़ा ने पूछताछ में बताया कि उसने यह मक्का मनासा के अनाज व्यापारी प्रफुल्ल पोरवाल से खरीदा था। इसी बयान के आधार पर पगारिया पुलिस मंगलवार को व्यापारी पोरवाल को पूछताछ के लिए मनासा थाने लेकर पहुंची। इसकी खबर फैलते ही स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों ने मनासा थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने पुलिस पर निर्दोष को परेशान करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। करीब तीन घंटे तक चले इस तनावपूर्ण घटनाक्रम के बीच व्यापारियों ने पुलिस को व्यापारी की दुकान के सीसीटीवी फुटेज सौंपे। इन फुटेज की जांच में यह साफ हो गया कि आरोपी चालक ने दुकान से केवल दो बोरी मक्का की सामान्य खरीदारी की थी। नशीले पदार्थों से व्यापारी का कोई सीधा संबंध नहीं था। व्यापारी प्रफुल्ल पोरवाल ने बताया कि एक अनजान व्यक्ति ग्राहक बनकर आया था और मक्का खरीदकर टेम्पो में लोड करने को कहकर चला गया था। सूत्रों के अनुसार, माल मनासा से निकलने के बाद रास्ते में किसी अन्य वाहन में स्थानांतरित किया गया था, जिसके आधार पर चालक ने व्यापारी का नाम लिया था। अंततः पुख्ता तकनीकी साक्ष्य और जनता के भारी विरोध के बाद पुलिस को व्यापारी को छोड़ना पड़ा। मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने पुष्टि की कि साक्ष्य सामने आने के बाद स्थिति स्पष्ट हुई और राजस्थान पुलिस पूछताछ के बाद लौट गई।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *