हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के पतलीकूहल क्षेत्र के कटराई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आई-20 कार की टक्कर लगने से नेपाल निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय मन बहादुर के रुप मे हुई। मन बहादुर मूल रूप से नेपाल के दाईलेख जिले के रूमा गांव के निवासी थे। वह वर्तमान में लाहौल-स्पीति के उदयपुर में किराये के मकान में रह रहे थे। सिर में आई गंभीर चोट सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। चिकित्सक की रिपोर्ट के अनुसार, मन बहादुर की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके बेटे राजकुमार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की। पुलिस ने हादसे में शामिल वाहन को जब्त कर लिया है और कार चालक मोहम्मद शहाब खान निवासी जगतसुख, मनाली को गिरफ्तार किया। हालांकि, चालक को तुरंत बाद 50 हजार रुपए के जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विस्तार से जांच जारी रहेगी।


