झज्जर में व्यक्ति से 76 लाख की ठगी:दो मामलों के चार आरोपी गिरफ्तार, मुनाफे के लालच में हुए ठगी का शिकार

झज्जर में व्यक्ति से 76 लाख की ठगी:दो मामलों के चार आरोपी गिरफ्तार, मुनाफे के लालच में हुए ठगी का शिकार

झज्जर पुलिस ने साइबर ठगी करने के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों ने व्यक्ति से ऑनलाइन टास्क के नाम पर 76 लाख रुपए की ठगी की है। व्यक्ति के पास शेयर मार्किट में निवेश का लालच देकर ठगों ने लाखों रुपए ठग लिए। साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक सोमवीर ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि वह फार्मासिस्ट की पढ़ाई करवा रहा है और साथ ही शेयर मार्केट में निवेश भी करता है। इसी दौरान उसे फेसबुक के माध्यम से एक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच दिया गया। मुनाफे के चक्कर में लगाए 76 लाख ग्रुप में मौजूद लोगों द्वारा शिकायतकर्ता को अलग-अलग तरह के प्रलोभन दिए गए और एक विशेष ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। आरोपी के झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने अपने मोबाइल फोन में वह ऐप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद 10 अगस्त 2025 से लेकर करीब 20 दिनों के भीतर उसने लगभग 76 लाख रुपए अलग-अलग खातों में निवेश कर दिए। आरोपी पंजाब के रहने वाले शुरुआत में उसे ऐप पर मुनाफा दिखाया गया, लेकिन जब उसने अपने पैसे निकालने की कोशिश की तो कोई भी राशि वापस नहीं मिली। जिसके बाद व्यक्ति ने थाना साइबर क्राइम झज्जर में शिकायत दर्ज करवाई। जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रवि निवासी बठिंडा (पंजाब) और मनप्रीत निवासी बदनी गुलाब, जिला फिरोजपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी वहीं दूसरे मामले में बहादुरगढ़ निवासी एक अन्य व्यक्ति से ठगों ने अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली। शिकायतकर्ता को पहले भरोसे में लिया गया और फिर एक ऐप’ पर टास्क पूरा करने के बदले अधिक पैसे कमाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। शिकायतकर्ता ने टास्क पूरे करने के लिए अलग-अलग चरणों में लाखों रुपए की राशि निवेश कर दी। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल झज्जर साइबर पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जावेद खान और इरफान के रूप में हुई है, जो नागौर के निवासी हैं और वर्तमान में डीडवाना, राजस्थान में रह रहे थे। साइबर क्राइम थाना की पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर झज्जर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल में भेज दिया गया है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *