मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र में थाना पुलिस और स्वाट टीम की आगरा के लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 11 दिसंबर को बल्ल्भगढ़ से आई एक बारात में चढ़त के दौरान दूल्हे के ताऊ से नोट और ज्वैलरी से भरा बैग लूट लिया था। यह था मामला मथुरा में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली थी। बदमाशों ने दूल्हे के ताऊ से बारात की चढ़त के दौरान बैग छीन लिया। बैग में नगदी के अलावा सोने चांदी के आभूषण भी थे। थाना सदर बाजार क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके में हरियाणा के बल्ल्भगढ़ से परमवीर सिंह अपने बेटे कपिल की बारात लेकर मथुरा आए थे। बारात के स्वागत के बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ चढ़त के लिए चले गए। इस दौरान उन्होंने नोटों से भरा बैग और दुल्हन को चढ़ाने वाली ज्वेलरी से भरा बैग अपने बड़े भाई गोपाल सिंह को दे दिया था। कपिल की बारात इलाके के बड़े होटल के सामने से शुरू हुई। बारात कुछ दूर चली कि तभी ताऊ अपने एक साथी के साथ कुछ आगे जा कर खड़े हो गए। इसी दौरान साथी ने गाड़ी लाने की बात कही और वह सड़क के दूसरी तरफ खड़ी गाड़ी लेने चले गए। इसी दौरान अपाचे बाइक पर दो बदमाश आए और गोपाल सिंह के हाथ में मौजूद बैग को लेकर पलभर में रफूचक्कर हो गए थे। आगरा के बदमाश ने दिया था वारदात को अंजाम वारदात का खुलासा करने का प्रयास करने में जुटी स्वाट टीम को जानकारी मिली कि वारदात को अंजाम आगरा के शातिर बदमाश आकाश उर्फ मलिंगा ने अपने साथियों के साथ दिया था। इसके बाद पुलिस मलिंगा की तलाश में जुट गई। शुक्रवार की देर रात पुलिस सूचना मिली कि लूट को अंजाम देने वाले बदमाश मथुरा आए हुए हैं। सूचना मिलते ही थाना सदर बाजार पुलिस के साथ स्वाट टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस पर किया फायर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को दो बदमाश क्लेंसी इंटर कॉलेज के पास सुनसान इलाके में खड़े दिखाई दिए। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायर कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें एक गोली आकाश उर्फ मलिंगा के पैर में लग गई। जिसके बाद पुलिस ने मलिंगा को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करा दिया। यह हुआ बरामद पुलिस ने मलिंगा के पास से एक बाइक,एक सोने की चैन,2 अंगूठी,एक मांग टीका के अलावा तमंचा एड कारतूस बरामद किए। शातिर लुटेरा मलिंगा के घायल होते ही मौके का फायदा उठाकर उसका साथी मौके से फरार हो गया। मलिंगा के ऊपर आगरा के खैरागढ़,ताजगंज,इराफत नगर,मलपुरा,सिकंदरा,सदर बाजार,फतेहपुरी सीकरी थाना में 2 दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं।


