उत्तराखंड के प्राथमिक शिक्षा डायरेक्टर अजय कुमार नौडियाल का देहरादून के सरकारी कार्यालय में एक महिला से झगड़ा हो गया। इस झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नौडियाल काफी गुस्से में महिला का फोन छीन रहे हैं और दोनों के बीच हल्की धक्कामुक्की भी हो रही है। महिला ने इस झगड़े के बाद बताया कि वह डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) अभ्यर्थियों के अभिभावकों और डायरेक्टर की मीटिंग को कवर करने पहुंची थी, जहां बातचीत के दौरान नौडियाल नाराज हो गए और फोन छीनकर जमीन पर पटकने लगे। महिला का कहना है कि इस दौरान उसके साथ हाथापाई भी हुई। उधर, डॉयरेक्टर ने इस पूरे मामले पर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उनके कार्यालय में घुस हंगामा किया है। डायरेक्टर ने बताया कि ये लोग प्राथमिक शिक्षा भर्ती प्रक्रिया को रोकने का दबाव बना रहे थे। 3 प्वाइंट्स में पढ़िए वीडियो में क्या दिख रहा… अब समझिए क्यों प्राथमिक शिक्षक भर्ती रोकने पहुंचे लोग… दरअसल, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 2 नंवबर को ही 1649 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है। रावत अधिकारियों को निर्देश भी चुके हैं की जिलेवार खाली पड़े पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जाएं। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, कई जिलों में नोटिफिकेशन जारी होने लगे हैं। लेकिन डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2021-22 के प्रशिक्षुओं के पेरेंट्स को डर है कि उनके बच्चे इस भर्ती से वंचित ना रह जाएं।
पेरेंट्स का कहना है कि बच्चों का प्रशिक्षण लगभग पूरा है, परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में प्रस्तावित हैं, लेकिन प्राथमिक शिक्षक भर्ती अभी शुरू हुई तो वे सिर्फ दो हफ्ते की देरी से इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे। उनकी मांग है कि सत्र 2021-22 के प्रशिक्षुओं को भी भर्ती में शामिल किया जाए। नौडियाल के मुताबिक- आखिर क्यों छीनना पड़ा फोन नौडियाल ने जो पत्र उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक को लिखा है, उसके मुताबिक- लगभग 250-300 डीएलएड प्रशिक्षु और उनके पेरेंट्स 6 नवंबर को बिना किसी जानकारी के कार्यालय में घुस गए। वह परिसर में पहुंच कर माहौल खराब करने लगे। जिसके बाद 05 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया गया। तभी दोबारा से कुछ लोग हंगामा करने लगे और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। डायरेक्टर ने पत्र में आरोप लगाया है कि ये लोग प्राथमिक शिक्षक भर्ती को रोकने का दबाव बना रहे थे। महिला बोली- मेरे साथ हाथापाई हुई
सोशल मीडिया पर एक न्यूज पोर्टल की संचालक सीमा रावत कहती हैं – डीएलएड अभ्यर्थियों के माता-पिता जब अपने बच्चों की नियुक्ति के लिए निदेशक से मिलने निदेशालय पहुंचे थे तो निदेशक से कुछ अभिभावकों का विवाद हो गया। जब मैं इसको रिकॉर्ड करने लगी तो नौडियाल ने फोन छीन लिया और जमीन पर पटकने लगे, मेरे साथ हाथापाई भी की गई।
उत्तराखंड में जबरन VIDEO बनाने पर भड़के अधिकारी:सरकारी कार्यालय में महिला का फोन छीना, धक्कामुक्की की; बोले- शिक्षक भर्ती रोकने का दबाव बना रहे थे


